-गोरखपुर से भेजी गई 500 सोलर लाइट समेत भारी मदद

-नेपाल में कर रहा आर्ट ऑफ लिविंग मदद

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: नेपाल को संवारने में आर्ट ऑफ लिविंग की टीम लगी है। लोगों की मदद करने के साथ राहत सामग्री जाने का दौर भी जारी है। वेंस्डे को भी पैडलेगंज से आर्ट ऑफ लिविंग का राहत सामग्री से भरा एक ट्रक नेपाल के लिए रवाना हुआ। जिसे आईजी जोन अमिताभ यश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हालांकि नेपाल ने अब राहत सामग्री लेने से मना कर दिया है। इसके चलते उसने बॉर्डर पर कस्टम ड्यूटी भी लगा दी है। मगर आर्ट ऑफ लिविंग के लिए यह फ्री है।

सोलर लाइट समेत भेजा गया अन्य सामान

आर्ट ऑफ लिविंग के आशीष छापडि़या ने बताया कि नेपाल में तबाह हुए घरों को रोशन करने के लिए 500 सोलर लाइट भेजी जा रही है। साथ ही 2000 कंबल, 200 तिरपाल, 400 पैकेट बिस्कुट ट्रक से भेजा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से नेपाल के सबसे अधिक इफेक्टेड 13 जिलों में राहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नेपाल के युवा मंत्रालय की मदद से सभी 13 जिलों में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर भी चल रहे हैं। यह सहायता कार्यक्रम नेपाल के आर्ट ऑफ लिविंग के चेयरमैन संतोष शर्मा की देखरेख में चल रहा है। इस मौके पर प्रवीण, अवध गुप्ता, डॉ। विवेक, अनिल यादव, ज्योत्सना पाल, सीमा छापडि़या, गायत्री यादव, इशिता पाल आदि मौजूद रहे।