काठमांडू (एएनआई)। नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के पास 1.3 अरब रुपये कैश और 9.276 किलोग्राम सोना मौजूद है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इतिहास में पहली बार मंदिर की संपत्ति के बारे में लोगों को जानकारी दी गई है। एक समिति ने बुधवार को मंदिर के इस आकड़े को सार्वजनिक किया है, जिसे सरकार ने खास तौर पर मंदिर की संपत्ति का पूरा ब्योरा जानने के लिए गठित किया था। समिति ने संपत्ति के बारे में जानने के लिए पिछले 10 महीने के आंकड़ों के आधार पर एक अध्ययन और सर्वे किया।

पशुपति नाथ मंदिर में ढाई टन सफेद चंदन चढ़ाएंगे मोदी

कई चीजों की नहीं हुई है गिनती

पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट्स (PADT) फाइनेंसियल डिपार्टमेंट से मिले रिकॉर्ड का विश्लेषण करने के बाद, समिति ने पाया कि बैंकों में मंदिर के कुल 1.3 बिलियन रुपये जमा किए गए हैं। इसके अलावा मंदिर की जमीन और विश्राम गृह मंदिर के अचल संपत्तियों में गिने जाते हैं। बता दें कि पांचवीं शताब्दी में बना भगवान शिव का यह मंदिर एशिया के चार सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है। फिलहाल मंदिर के पास 994.14 हेक्टेयर जमीन है, जिसका देखरेख पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट्स करता है। इसके अलावा अभी मंदिर के बर्तनों और अन्य चीजों के रिकॉर्ड का सर्वेक्षण किया जाना बाकी है। हालांकि, समिति ने मंदिर के मेन खजाने में रखे सोने, चांदी, मुद्राएं, आभूषण और अन्य चीजों की भी गिनती नहीं की है।

International News inextlive from World News Desk