गाजीपुर (एएनआई)। Nepal Plane Crash : नेपाल में विमान दुर्घटना में मारे गए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के चार लोगों के परिवार के सदस्य सोमवार को नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजन अवशेषों की पहचान करने के लिए भेजे गए हैं। शव की शिनाख्त के लिए उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। काठमांडू से दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान रविवार को पोखरा में टच-डाउन से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे के दाैरान मारे गए लोगों में पांच भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। यहां पर राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है।
अब तक कुल 70 शव बरामद किए जा चुके
इस संबंध में नेपाल के कास्की के सहायक मुख्य जिला अधिकारी बताया कि दुर्घटनास्थल से अब तक कुल 70 शव बरामद किए जा चुके हैं। जिन यात्रियों के शवों की पहचान हो गई है, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद परिजनों को साैंप दिया जाएगा। वहीं अभी तक चालक दल के सदस्यों, विदेशियों और जिन अन्य यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है, उन्हें आज शाम काठमांडू भेजा जाएगा। दुर्घटना के बाद येति एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स नेपाल सेना ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंप दिया। नेपाल सेना ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर भी सौंप दिया।

National News inextlive from India News Desk