काठमांडू (एएनआई)। हिमालय टाइम्स के मुताबिक, मंत्रियों के समूह की बैठक के एजेंडे का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि देश में तेजी से फैल रहे संक्रमण तथा कोविड-19 की आपात हालत पर चर्चा के लिए ही बैठक बुलाई गई है। यह बैठक केपी शर्मा ओली सरकार के संसद में विश्वास मत के पहले अपना बहुमत खो चुकी है क्योंकि सीपीएन-माओइस्ट सेंटर ने बुधवार को अपना समर्थन वापस ले लिया है।
कोविड-19 पाॅजिटिव होने की दर 42.90 प्रतिशत
सीपीएन-माओइस्ट सेंटर ने बुधवार को संसदीय सचिवालय में एक पत्र देकर इस बात की सूचना दे दी थी कि वह अब प्रधानमंत्री ओली के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा नहीं है। बृहस्पतिवार को नेपाल में 9,070 नये कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 368,580 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 की जांच के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की दर 42.90 प्रतिशत हो गई है।

International News inextlive from World News Desk