फिर हिल गया नेपाल

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नेपाल में कल गुरुवार की रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 आंकी गई है। करीब 45 दिनों बाद आए इस भूकंप ने 25 अप्रेल को आए भूकंप की यादें ताजा कर दी हैं। भूकंप का अहसास होते ही लोगों के चेहरों पर डर का साया साफ देखा गया और अधिकांश लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों और खुले मैदानों में आ गए.

लौटा फिर वही डर का साया

इस भूकंप को 25 अप्रेल को आए भूकंप का आफ्टर शॉक माना जा रहा है। इससे पहले आए भूकंप में करीब 8 हजार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही इस हादसे में 10000 से ज्यादा लोगों के घायल हुए थे।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk