- एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से तस्कर को दबोचा

- नेपाल से भारतीय सीमा में चरस को खपाने की थी तैयारी

-जब्त चरस की कीमत दो करोड़ दस लाख रुपए

SITAMADHI/PATNA: एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से साढ़े दस किलो प्रतिबंधित चरस जब्त की। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जब्त चरस की कीमत लगभग दो करोड़ दस लाख रुपये बताई गई। वहीं, गिरफ्तार तस्कर नेपाल के सर्लाही जिले के हरिऔन निवासी जीवन कुमार गोमजन उर्फ अनिल है। सूचना के बाद पटना से पहुंची नारकोटिक्स विभाग की टीम ने पूछताछ की। इसके बाद तस्कर और जब्त चरस को लेकर पटना रवाना हो गई।

एसएसबी के जवानों ने दबोचा

बताया गया कि शनिवार रात एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम सोनबरसा से सटे पिलर संख्या 325/3 के पास नाकेबंदी कर सर्च अभियान चला रही थी। देर रात नेपाल के रास्ते बाइक पर सवार एक युवक भारतीय सीमा में प्रवेश करते दिखा। जवानों ने उसे घेर लिया। तलाशी ली तो युवक की पीठ पर लदे बैग में साढ़े दस किलो चरस मिली। पूछताछ के बाद वरीय अधिकारी और नारकोटिक्स टीम को सूचना दी गई। उक्त तस्कर लंबे समय से नेपाल से चरस भारतीय सीमा में खपा रहा था। सीतामढ़ी से तस्करी की चरस पटना होते हुए दिल्ली तक भेजी जाती थी।