कुश्ती की जमीं पर दिखाएंगे कुश्ती के धुरंधर दम

गोरखपुर को कुश्ती (रेसलिंग) की जमीं कहा जाता है। यहां हर घर में एक पहलवान (रेसलर) है। सिटी के पहलवानों ने भी वर्ल्ड लेवल पर नाम रोशन किया था। तालुकदार यादव ने जहां कनाडा में मेडल जीता था तो चन्द्रविजय सिंह खिलाड़ी के साथ अब कोच की भूमिका में वर्ल्ड लेवल पर जलवा बिखेर रहे हंै। इसी कुश्ती की जमीं पर एनई रेलवे 5 से 8 अक्टूबर के बीच इंटर रेलवे रेसलिंग चैैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। जिसमें सुशील कुमार, नरसिंह पंचम यादव, राजीव तोमर और संजय कुमार मेन रेसलर हंै। जिनका सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर मेडल है। सुशील और नरसिंह लंदन में हो रहे ओलंपिक गेम में भी इंडिया को रीप्रजेंट कर रहे हैं।

ट्रेन से तेज दौड़ेगी ये एक्सप्रेस

लास्ट इयर की तरह इस बार भी इंटर रेलवे क्रॉस कंट्री रेस का मेजबान एनई रेलवे है। 22 नवंबर को होने वाले क्रास कंट्री रेस में रेलवे के सभी खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे। हालांकि गोरखपुर में इस टाइम एक भी वर्ल्ड लेवल का एथलीट नहीं है। मगर इंटरनेशनल एथलीट से मिलने का सपना जरूर सच होगा। कॉम्प्टीशन में इंडिया को कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल दिलाने वाली सुधा सिंह भी गोरखपुर आएंगी। सुधा इस टाइम ओलंपिक में इंडिया को रीप्रजेंट कर रही हंै। इसके अलावा भी कई इंटरनेशनल एथलीट गोरखपुर आएंगे। एनई रेलवे की स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रेम माया ने बताया कि दोनों ही कॉम्प्टीशन में रेलवे के सभी खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे। जिसमें एक दर्जन से अधिक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।

ये बढ़ाएंगे रेसलिंग की शान

सुशील कुमार - वर्ल्ड चैैंपियन, ओलंपिक में पार्टिसिपेट

नरसिंह पंचम यादव - कॉमनवेल्थ में गोल्ड, ओलंपिक में पार्टिसिपेट

राजीव तोमर - हिमकेशरी, ओलंपियन, अर्जुन अवार्डी

संजय कुमार - कॉमनवेल्थ में गोल्ड

ये बढ़ाएंगे एथलेटिक्स की शान

सुधा सिंह - कॉमनवेल्थ में गोल्ड, ओलंपिक में पार्टिसिपेट

ललिता बाबर - कॉमनवेल्थ में गोल्ड

प्रिया श्रीधरन - कॉमनवेल्थ में गोल्ड

किरन तिवारी - कॉमनवेल्थ में गोल्ड

डी। थामस    - कॉमनवेल्थ में गोल्ड

सिजू मैथ्यूज  - कॉमनवेल्थ में मेडल

संतोष कुमार  - कॉमनवेल्थ में मेडल

परम सिंह     - कॉमनवेल्थ में मेडल