- मध्य प्रदेश में रेल हादसा होने से एनई रेलवे की ज्यादातर ट्रेंस हुई प्रभावित

- गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कैंसिल होने से टिकट कैंसिलेशन वालों की लगी पीआरएस पर भीड़

GORAKHPUR: रेलवे मुसाफिरों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इटरासी रूट रिले इंटरलॉकिंग में हफ्तों परेशान होने के बाद एक बार फिर मुसीबत आन खड़ी हुई है। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में कामयनी और जनता एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। इसकी वजह से एक बार फिर मुंबई की राह तंग हो गई है। हादसे की वजह से गोरखपुर से मुंबई जाने वाली 12541 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कैंसिल कर दिया गया, जबकि कई ट्रेंस को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 5 अगस्त को आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेंस कैंसिल कर दी गई, जबकि 6 अगस्त को भी कुछ ट्रेंस कैंसिल रहेंगी। वहीं 12534 पुष्पक एक्सप्रेस रूट डायवर्ट कर चलाई जाएगी।

टिकट कैंसिलेशन के लिए उमड़ी भीड़

हादसे की वजह से एक बार फिर रेल पैसेंजर्स के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। हादसे की वजह से जैसे ही ट्रेंस कैंसिलेशन की सूचना जारी की गई, वैसे ही मुंबई जाने वाले यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अचानक ट्रेन के कैंसिलेशन की सूचना मिलते ही जंक्शन के पीआरएस पर टिकट कैंसिलेशन कराने वालों की भीड़ इक्ट्ठी हो गई। इसके साथ ही 12541 कैंसिल होने की वजह से उसकी भीड़ दूसरी मुंबई जाने वाली ट्रेंस की तरफ डायवर्ट हो गई। भीड़ को काबू करने में आरपीएफ और जीआरपी को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

भुसावल-नागपुर-इटारसी होते हुए चलाई गई ट्रेंस

उधर एनई रेलवे सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा-इटारसी रेल खंड पर रेल दुर्घटना के चलते एनई रेलवे की कुछ गाडि़यों को निरस्त और मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुंबई जाने वाली ट्रेंस को भुसावल-नागपुर-इटारसी के रास्ते चलाई गई। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एनई रेलवे के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी सिटी, इलाहाबाद सिटी व इज्जतनगर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

5 अगस्त को कैंसिल ट्रेंस -

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11053 आजमगढ़ एक्सप्रेस, 11062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12107 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस, 12541 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, 15559 दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस, 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

6 अगस्त को कैंसिल रहने वाली ट्रेंस

11408 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस, 11059 छपरा एक्सप्रेस, 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस,

इन ट्रेंस को किया गया था मार्ग परिवर्तन

11016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 12533 पुष्पक एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 19056 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12542 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस, 22132 मंडुआडीह-पुणे एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 11061 एलटीटी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12597 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस