- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

- 8 जुलाई को सीबीएसई की ओर से नेट 2018 का होगा आयोजन

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से आयोजित होने वाली नेट 2018 यानी नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सीबीएसई ने एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। यहां से अभ्यर्थी अपनी डिटेल भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

नेट में इस बार सिर्फ दो पेपर

सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले नेट एग्जाम में इस बार सिर्फ दो पेपर हैं। इस बार पहले पेपर में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें पचास सवाल होंगे, जो सभी के लिए अनिवार्य हैं। इस पेपर को सॉल्व करने के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे का समय दिया जाएगा। जबकि दूसरा पेपर विषय पर आधारित होगा, इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन पेपर में भी सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रत्येक सवाल दो अंक के होंगे। जबकि दूसरे पेपर के लिए दो घंटे का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।