PATNA: एसटीईटी परीक्षा के प्रश्न स्तरीय रहे। ¨हदी के प्रश्नपत्र में छात्रों को काफी सोचने पर मजबूर किया। स्नातक व पीजी स्तर पर गहन अध्ययन करने वाले छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि के प्रश्न पत्र में विभिन्न विषयों को मिलाकर प्रश्नपत्र तैयार किए गए थे। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एससीईआरटी के स्तर से प्रश्नपत्र तैयार कराए गए थे। परिणाम भी फरवरी के अंत प्रकाशित करने की कवायद होगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी डीएम को बधाई दी है।

लेट से पहुंची कैंडिटेट्स का हंगामा

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के जाकिर हुसैन हाई स्कूल स्थित एसटीईटी परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंची महिला कैंडिटेट्स एवं उनके अभिभावकों ने हंगामा किया। मजिस्ट्रेट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला कैंडिटेट्स को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान धक्का-मुक्की होती रही। मजिस्ट्रेट का कहना था कि परीक्षा के लिए 9:30 बजे केंद्र में प्रवेश कर जाना निर्धारित था। देर से पहुंची महिला परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश देने की मांग पर अड़ी थी। केंद्राधीक्षक डॉ। नकी इमाम ने बताया कि केंद्र पर एक हजार महिला कैंडिटेट थीं। इनमें से 808 कैंडिटेट परीक्षा में शामिल हुईं। लेट से पहुंची 25-30 महिला कैंडिटेट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति मजिस्ट्रेट ने नहीं दी।