कैंट क्षेत्र में काऊ और मोबाइल टावर दोनों को मिली मंजूरी

सेना ने भी टावर लगाने के लिए सैन्य क्षेत्र में दी जगह

Meerut। कैंट में नेटवर्क की समस्या को दूर करने के मोबाइल और काऊ टावर लगाने के प्रस्ताव को आखिरकार मंजूरी मिल ही गई। कैंट बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक कैंट क्षेत्र में मोबाइल और काऊ टावर लगाने के लिए 25 स्थानों को फाइनल किया है। जिनके लिए 10 दिनों के भीतर टेंडर आदि प्रक्रिया को पूर्ण कर टावर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद आगामी छह माह में टावर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

प्रस्ताव हुआ था निरस्त

कैंट बोर्ड द्वारा पिछले साल भी जनवरी में काऊ टावर लगने का प्रस्ताव जारी हुआ था। परंतु फरवरी में लैंड पॉलिसी में बदलाव के कारण उस प्रस्ताव को निरस्त कर डिफेंस की जमीन पर लीज पर टावर लगने के लिए आदेश किए गए थे। हालांकि बाद में मामला अधर में अटक गया।

केवल 9 मोबाइल टावर

बेशक डिफेंस ने कैंट के आबादी वाले क्षेत्र में मोबाइल और काऊ टावर लगाने के लिए 16 स्थानों पर अनुमति दे दी लेकिन सैन्य क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर केवल 9 स्थानों पर ही टावर लगाने की अनुमति दी गई है। यही नहीं इन स्थानों पर केवल मोबाइल टावर ही लगाने की अनुमति है।

कैंट क्षेत्र फाइनल स्पॉट

मोबाइल व काऊ टावर के लिए

बंगला नंबर 173

आरए बाजार

मेजर रनबीर पार्क, रजबन

जामुन मोहल्ला, लालकुर्ती

होटल एंप्रेस, सर्किल रोड

तिकोना पार्क, वेस्टर्न रोड

कमला वाटिका

वूमेन पार्क

टंडन मोहल्ला, रजबन

शक्तिधाम मंदिर, लालकुर्ती

डगर वाला पार्क

अंबेडकर पार्क, सदर

बुचरी रोड

गांधी बाग

चाट बाजार

वोल्गा रेस्टोरेंट

सैन्य क्षेत्र में फाइनल स्पॉट

मोबाइल टावर के लिए

भगत लाइंस

हेरिटेज गुरुद्वारा

एमईएस कालोनी

आर्मी पब्लिक स्कूल

ओपन एरिया, पीआरएस के पास

ऑफिसर्स मैस, एमएच के पास

आर्मी गोल्फ कोर्स

हेड क्वार्टर 22

सीमेट्री लाइंस

टेंडर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। आने वाले करीब छह महीनों में कैंट में मोबाइल और काऊ टावर स्थापित हो जाने से नेटवर्क की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।

मो। जफर, प्रेस प्रवक्ता, कैंट बोर्ड