-प्रभारी मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया देंगे सौगात, कार्डियोलॉजी की नई ओपीडी विंग का भी शिलान्यास

KANPUR: पीएम मोदी के अत्याधुनिक स्किल ट्रेनिंग सेंटर के तोहफे से ठीक पहले प्रदेश सरकार की तरफ से भी शहर को तोहफे मिलेंगे। कानपुर के प्रभारी मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया संडे को मेडिकल कॉलेज में बने प्रदेश के पहले न्यूरो साइंस सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा आईडीएच के एक हिस्से में बन रहे कार्डियोलॉजी के ओपीडी कॉम्प्लेक्स का भी शिलान्यास करेंगे। हालांकि कार्डियोलॉजी की नई ओपीडी बनाने का काम काफी समय से चल रहा है और 50 फीसदी तक पूरा भी हो गया है। उधर न्यूरो साइंस सेंटर का निर्माण जुलाई में ही पूरा कर लिया गया था। ऑक्सीजन लाइन डालने का काम भी पूरा हो गया है लेकिन इसके लिए स्टॉफ की कोई नियुक्ति नहीं हुई है। ऐसे में लोकार्पण के बाद भी यहां इलाज शुरू हो पाएगा इस पर सवाल है। हैलट के एसआईसी डॉ। आरसी गुप्ता बताते हैं कि शासन की तरफ से इसके लोकार्पण का प्रस्ताव मांगा गया था जोकि भेज दिया गया है।