- गोरखपुर पहुंची बिग बॉस फेम सेलिब्रिटी सारा खान ने बेबाकी से रखी अपनी बातें

- मेहनत पर फोकस और अपने टैलेंट को पहचानकर उसपर मेहनत करने का दिया मंत्र

GORAKHPUR: दूसरे में क्या क्वालिटी है, हम उस पर निगाह रखते हैं। हम एक एक्टर को देखकर यह डिसीजन ले लेते हैं कि हम भी एक्टर बन जाते हैं। हमारी क्या खूबी है हम उसको निगलेक्ट कर देते हैं। इस तरह नहीं सोचना चाहिए। आई गेस उस चीज को सबसे पहले आगे लाना चाहिए। उसके हिसाब से फर्दर प्रोसीड करना चाहिए। यह मानना है बिग बॉस फेम टेलीविजन सेलिब्रिटी एक्सट्रेस सारा खान का, जो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचीं थी। उन्होंने कहा कि अपने ऊपर कॉन्फिडेंस रखें और जाने कि हमारे अंदर क्या खूबी है। हम में से ऐसे कई लोग हैं, जो खुद एक्टिंग करना चाहते होंगे। लेकिन हमें आइने के सामने खड़े होकर यह सोचना चाहिए, देखना चाहिए कि हमारे अंदर क्या खूबी है, फिर उसको तराश कर आगे बढ़ें, आप हमेशा ही सक्सेजफुल होंगे।

मुकाम हासिल करना नहीं, बरकरार रख्ाना मुश्किल

एक्टिंग का कॅरियर क्यूं चुना, इसके बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जस्ट अ फेरी टेल। किसमत में था एक्स्ट्रेस बनना। इसलिए यह बन गई। उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रेस बनना और मुकाम हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है। जब आप कोई मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको इसको बरकरार रखने के लिए असल मेहनत करनी पड़ती है। बेबाकी से अपनी बातें रखते हुए सारा खान ने कहा कि एक्ट्रेस बनने के बाद मैने रियलाइज किया कि 'आई शुड टेक केयर ऑफ माई सेल्फ, आई शुड टेक केयर ऑफ माई स्किन, आई शुड टेक केयर ऑफ माई बॉडी'। मैंने अपने आपसे मैने प्यार करना तब शुरू किया, जब आपसे इतना सारा प्यार मिला। मैने सोचा यह प्यार कभी खत्म नहीं होना चाहिए। इसको बरकरार रखने के लिए अपने आपको प्यार करना जरूरी है।

खूबियों को निखार रही हूं

फिल्मों में कॅरियर बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले यह जानना चाहती हूं कि यह सवाल ही क्यों पूछा जाता है? टेलीविजन में आपने सक्सेस पा ली अब मूवी में क्यों नहीं जाती हैं। वी आर वेरी हैप्पी एंड सैटिस्फाई अगर किस्मत में हुआ तो जिस तरह टेलीविजन में हुआ है उसी तरह मूवी अगर मिलनी होगी तो मिल जाएगी। अभी तो वेयर आई एम स्टैंडिंग उससे मैं बहुत खुश हूं। हर कोई आगे बढ़ना चाहता है। मैं खुद भी करना चाहती हूं। आई एम डूइंग के लॉट, मेरा खुद का प्रोडक्शन हाउस है, मैं गाने भी गाती हूं, आई एम कमिंग विद लॉट ऑफ द सांग, मैं लिखती भी हूं। जो मुझ में खूबियां हैं, मैं उनको निखार रही हूं, नॉट रनिंग बिहाइंड जो मेरे पास नहीं है। ऊपर वाले की अगर चाह होगी तो वह डेफिनेटली मिल जाएगा। नहीं तो कोई बात नहीं है।

मस्त नजरों को जरूर देखें

अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए सारा ने बताया कि उनका 'मस्त नजरों से' सांग अभी रिलीज हुआ है। इसे जब वह शूट करने जा रही थी तब यह अंदाजा नहीं हुआ था कि यह कैसा रिकॉर्ड होगा। मगर जब वह शूट हुआ और बाहर आया तो आई कैन नॉट डिफाइन मेरी एक्सपेक्टेशन से बियांड है। मैंने जितनी मेहनत की थी, उससे बेहतर रिजल्ट्स मिले हैं। आप इसे देखें आपको डेफिनेटली पसंद आएगा।