नामांकन पखवाड़े के लिए चलाया गया था विशेष अभियान

नये बच्चों का टीचर्स ने किया वेलकम, मिला वीआईपी ट्रीटमेंट

देहरादून,

सरकारी स्कूल्स में एडमिशन को लेकर चलाए गए नामांकन पखवाड़े में 1 लाख 21 हजार 192 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया. प्राइमरी में 43157, अपर प्राइमरी में 37717 व सेकेंडरी में 40318 एडमिशन हुए. ट्यूजडे को प्रदेशभर के कई स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया. इस मौके पर न्यू एडमिशन वाले बच्चों को बैग व अन्य लर्निग मटीरियल भी बांटी गई. मिड डे मील में बच्चों को स्पेशल भोज कराया गया. न्यू एडमिशन वाले बच्चों का टीचर्स ने वेलकम किया.

ऑफिसर्स पहुंचे स्कूल

ट्यूजडे को स्कूलों में प्रवेशोत्सव के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने निकट के स्कूल्स में जाकर ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों व नामांकित बच्चों के पैरेंट्स से स्कूल में दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा की. स्कूलों में बच्चों द्वारा तैयार की गई विभिन्न शैक्षिक सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसका पैरेंट्स व स्टूडेंट्स के साथ स्कूल्स में उपस्थित अधिकारियों ने भी अवलोकन किया. डीजी एजुकेशन ज्योति यादव ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगला रुद्रपुर, अपर सचिव रवनीत चीमा ने सरकारी प्राइमरी स्कूल पंडितवाड़ी, शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर ने सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ रायपुर व एससीईआरटी की निदेशक सीमा जौनसारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर सहसपुर में प्रवेशोत्सव में भाग लिया.

फ‌र्स्ट क्लास इंग्लिश की पढ़ाई

पैरेंट्स से चर्चा करते हुए जौनसारी ने बताया कि सरकारी स्कूल्स में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जा रही हैं, ताकि इन स्कूलों के बच्चे भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि यह पैरेंट्स का भी दायित्व है कि वे न केवल अपने बच्चों को स्कूल भेजें, बल्कि आसपास के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल्स में फ‌र्स्ट क्लास से इंग्लिश पढ़ाई जाएगी. थर्ड क्लास से साइंट भी इंगलिश मीडियम में पढ़ाया जा रहा है. यही नहीं स्कूल्स में कम्प्यूटर एजुकेशन भी शुरू की गई है.

फ्री ड्रेस और बुक्स

जौनसारी ने बताया कि एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को स्कूल में फ्री ड्रेस व बुक्स दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि शिक्षा की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए स्कूल्स में मिशन कोशिश भी शुरू किया जा रहा है. इसके तहत अप्रैल व मई में पिछली कक्षा में उन लेशन्स को पढ़ाया जएगा, जिनमें बच्चे वीक थे. इसके अलावा हिंदी, इंगलिश और मैथ्स पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 7 दिन तक नामांकन पखवाड़ा मनाया गया था, जिसमें 82 हजार रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि इस बार चुनावों के बीच 1 से 15 अप्रैल तक पखवाड़ा चला जिसमें 1 लाख 21 हजार 192 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

पखवाडे़ के दौरान न्यू एडमिशन

जनपद-प्राइमरी-अपर प्राइमरी-सेकेंडरी स्तर

चमोली-2846-3346-3608

रुद्रप्रयाग-1564-1217-3110

उत्तरकाशी-2169-1617-3207

पौड़ी-2589-2853-3168

टिहरी-3845-4708-4256

देहरादून-5655-3838-4643

हरिद्वार-7016-5391-1572

बागेश्वर-1459-948-19

अल्मोड़ा-2122-1940-3896

पिथौरागढ़-2086-2621-2464

ऊधमसिंहनगर-5925-3299-5050

नैनीताल-4434-4740-4203

चंपावत-1447-1199-1122

-----

सरकारी स्कूल्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रवेशोत्सव 2015 से शुरू हुआ था. बीते वर्षो की तुलना में इस बार भी अच्छी खासी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. जुलाई में एक बार फिर प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा.

सीमा जौनसारी

निदेशक, एससीईआरटी