RANCHI:रिम्स के नियनैटोलॉजी में चार दिन के नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजन उसे छोड़कर भाग गए। घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजे की है। जन्म के साथ वजन कम होने के कारण बच्चे का इलाज नियोनैटल में चल रहा था। बच्चे की मौत के बाद भी मां-बाप का कलेजा नहीं पसीजा। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद बच्चे के मां-बाप वहां से भाग निकले। उसके बाद से बच्चे का शव नियोनैटल यूनिट के बाहर ही पड़ा हुआ था। दोपहर बाद उसे मॉच्र्युवरी भेज दिया गया। बताते चलें कि डालटनगंज के रहने वाले उमेश यादव और लता ने अपने बच्चे को फ्0 जून को नियोनैटल में भर्ती कराया था।

करंट से झुलसे छात्र ने तोड़ा दम

रिम्स में डॉ। विनय प्रताप की यूनिट में इलाजरत गोस्सनर स्कूल के रोहित केरकेट्टा की शनिवार को मौत हो गई। वह करंट लगने से 80 परसेंट जल गया था। बताते चलें कि ख्8 जून को बिजली तार की चपेट में आने से वह झुलस गया था। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने उसे रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया था। इधर, उसके पिता राम केरकेट्टा अगले दिन जब बेटे के लापता होने का मामला अरगोड़ा थाना में दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने फोटो दिखा कर पहचान कराई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बताया कि उनके बच्चे का इलाज रिम्स में चल रहा है।