-शनिवार को बीएससी मैथ्स प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ओबीसी और एससी कैटेगरी की होगी काउंसिलिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के न्यू एकेडमिक सेशन में बीएससी मैथ्स प्रथम वर्ष में ओबीसी और एससी कैटेगरी में एडमिशन के लिए कट ऑफ और काउंसलिंग की डेट गुरुवार को घोषित कर दी गई। कट ऑफ के मुताबिक शनिवार को दोनों कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सुबह नौ से दोपहर बारह बजे के बीच रिपोर्ट करने को कहा गया है। बीएससी प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो। राजीव सिंह ने बताया कि एडमिशन मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। इन कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से कास्ट सर्टिफिकेट लेकर आना होगा।

बीएससी मैथ्स की कट आफ

ओबीसी: 155 या उससे अधिक अंक पाने वाले।

एससी: 126 या उससे अधिक अंक पाने वाले।

यह डॉक्यूमेंट लाना जरूरी

-एडमिट कार्ड और बीएससी प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड।

-हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट व सर्टिफिकेट की ओरिजिनल और एक-एक फोटो कापी।

-ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन की ओरिजिनल कॉपी।

-दो रीसेंट कलर फोटोग्राफ और आधार कार्ड की ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी

----------------

जनरल में 116 एडमिशन

प्रवेश भवन पर गुरुवार को बीएससी मैथ्स प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए जनरल व एसटी कैटेगरी के 200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग के बाद जनरल कैटेगरी में 116 और एसटी कैटेगरी में 11 एडमिशन किए गए। प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो। राजीव सिंह ने बताया कि जनरल में अभी भी सौ सीटें खाली हैं। अब ओबीसी, एससी व ईडब्ल्यूएस कोटे में एडमिशन फुल होने के बाद जनरल कैटेगरी को मौका दिया जाएगा।