नई दिल्ली (एएनआई)। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से चार से पांच आतंकवादी दिल्ली में घुस आए हैं। ये सभी शहर में बड़ी आतंकी साजिश रचने की फिराक में है। फिलहाल दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को सतर्क किया है कि आतंकवादी बस, कार या टैक्सी का उपयोग करके सड़क के माध्यम से दिल्ली में प्रवेश किए हैं। दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट भी जारी किया गया है।

सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

सभी जिला पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी), स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और दिल्ली की अन्य इकाइयों इस पर नजर बनाए हुए हैं। वैसे भी पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन गतिरोध के बीच सभी सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही मुस्तैद हैं।

एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन

एक तरफ जहां भारत-चीन सीमा पर विवाद बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तान भी एलओसी पर सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा। शुक्रवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर फिर से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में भारी गोलीबारी की है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा कि सुबह करीब 10.45 बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी शुरू कर दी। युद्वविराम तोड़ते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर मोर्टार से गोले दागे। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना के जवान एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk