- डीआईजी ने किया पुलिस लाइंस का इंस्पेक्शन

- मेस में चखा भोजन, बैरक और कॉलोनी देखी

GORAKHPUR: गोरखपुर रेंज के नए डीआईजी ने शुक्रवार को पुलिस लाइंस का इंस्पेक्शन किया। पुलिस कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। मेस में भोजन चखने के बाद गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। मेस के अलावा उन्होंने बैरक और पुलिस कॉलोनी का हाल भी देखा। इस दौरान सामने आया कि पुलिस लाइंस की नालियां चोक रहती हैं। इन नालियों की साफ सफाई का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है।

डीआईजी दूर करेंगे प्रॉब्लम, दिलाएंगे सुविधाएं

पुलिस लाइन में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीआईजी खुद पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्या को दूर करने के लिए खुद ही अन्य विभागों के अधिकारियों से बात करेंगे ताकि पुलिस कर्मचारियों को कोई प्रॉब्लम न हो सके। डीआईजी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसलिए सभी तरह की समस्याओं के समाधान का प्रयास होगा। पुलिस लाइंस में इंस्पेक्शन के दौरान एसएसपी सुनील गुप्ता सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।