कमीशन चेंज होने के बाद फिर से लिए जाएंगे कमेंट्स

देहरादून.

नए बिजली कनेक्शंस के लिए जल्द नए रेगुलेशंस जारी कर दिये जाएंगे. विद्युत नियामक आयोग की ओर से इसके लिए तैयारी की जा रही है. नया कमीशन आने के बाद एक बार फिर से लोगों के कमेंट्स लिए जाएंगे. इसके बाद नये रेगुलेशन को फाइनल कर दिया जाएगा.

--

ये थी मांग

बिजली के कनेक्श लेने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. पहले लोगों को टेंपरेरी कनेक्शन दिया जाता है और टेंपरेरी मीटर लगाया जाता है. लेकिन, लोग इसे एक बार में ही रेगुलाइज करने की मांग कर रहे थे. साथ ही कनेक्शन के लिए दी जाने वाली तार की गुणवत्ता और तार के न मिलने पर भी लोग आयोग में सवाल उठा चुके हैं.

--

एक बार हो चुकी जनसुनवाई

इन मामलों को लेकर एक बार नियामक आयोग में जनसुनवाई हो चुकी है. आयोग के पदाधिकारियों में बदलाव के बाद अब नए सिरे से लोगों के कमेंट लिए जाएंगे. हालांकि पहले के कमेंट भी कंसीडर किए जा रहे हैं. अब नए लोग भी अपनी बात रख सकते हैं.

--

नए पदाधिकारियों के आने के बाद फिर से जनसुनवाई होगी. ताकि उनके सामने भी सभी मसले रखे जा सकें. पब्लिक कमेंट के बाद इसे लागू किया जाएगा.

नीरज सती

सचिव, विद्युत नियामक आयोग