KANPUR : कार्डियोलॉजी में महीनों से रखी कार्डियक स्कैन मशीन को भाभा एटॉमिक सेंटर से एक हफ्ते में एनओसी मिलेगी। हार्ट के सिटी स्कैन के लिए यह पूरे शहर में अपनी तरह की एक मात्र मशीन है। पेशेंट्स का कार्डियक स्कैन फ्री किया जाएगा। इस मशीन के शुरु होने के साथ ही कार्डियोलाजी आने वाले पेशेंट्स को कई और सुविधाएं भी मिल जाएगी। कार्डिएक स्कैन से जो इमेज निकलेगी वह जेपीजी फार्मेट में होगी। इसे मेल के जरिए कहीं भी भेजा जा सकता है। आम तौर पर स्कैन जैसी जांचों में जो इमेज एक्सरे फिल्म पर मिलती हैं। जानकारों की माने तो इससे बड़ा फायदा यह होगा कि बड़े अस्पतालों में कंसलटेशन में पेशेंट्स को मदद मिलेगी। मशीन पांच महीनों से शुरु नहीं हो सकी। कार्डियोलॉजी के प्रो.राकेश वर्मा ने बताया कि एटामिक सेंटर से हफ्ते भर में एनओसी मिल जाएगी। कार्डिएक स्कैन मशीन से पेशेंट्स की जांच निशुल्क होगी। आउट डोर पेशेंट्स को जांच के लिए मामूली फीस देनी पड़ सकती है। डॉ। राकेश वर्मा ने बताया कि जांचों के लिए पर्याप्त फंड मौजूद है।