-मंडलीय हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स पेशेंट वार्ड से लेकर बिजली, पानी की व्यवस्था भी देखेंगे

-सिटी मजिस्ट्रेट एसएसी चौधरी ने 14 डॉक्टर्स को जारी कर दिया है लेटर

VARANASI: अमूमन ऐसा देखा गया है कि मंडलीय हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ओपीडी में ही पेशेंट को देखकर छोड़ देते हैं। कभी-कभी दबाव पड़ने पर वार्ड में एडमिट पेशेंट का चेकअप भी कर लेते हैं लेकिन उन्होंने कभी पेशेंट वार्ड के टायलेट का इंस्पेक्शन नहीं किया होगा लेकिन अब उन्हें ऐसा डेली करना पड़ेगा। क्योंकि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी लेटर कुछ ऐसा ही बयां कर रहा है।

क्ब् सीनियर डॉक्टर्स को मिला लेटर

सिटी मजिस्ट्रेट एसएसी चौधरी द्वारा मंडलीय हॉस्पिटल के क्ब् सीनियर डॉक्टर्स को इस संबंध में लेटर जारी हुआ है। जिसमें डॉ। सीपी कश्यप आर्थोपेडिक, डॉ। एससी सिंह चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉ। एससी मौर्य फिजिशियन, डॉ। एके सिंह आई स्पेशलिस्ट, डॉ। दिवाकर सिंह आई स्पेशलिस्ट, डॉ। वीके शर्मा ईएनटी, डॉ। डीके सिंह सर्जन, डॉ। एसके प्रधान बर्न वार्ड, डॉ। संगीता सिंह डेंटल, डॉ। अखिलेश कुमार रेडियोलॉजी, डॉ। सीकेपी सिन्हा एनेस्थिसिया, डॉ। संजीव वर्मा पैथोलॉजी, डॉ। एसएन दीक्षित स्किन स्पेशलिस्ट व डॉ। जयेश मिश्रा इमरजेंसी शामिल है।

इंस्पेक्शन में करेंगे हेल्प

मंडलीय हॉस्पिटल में अपने-अपने डिपार्टमेंट के सीनियर डॉक्टर्स पेशेंट वार्ड की साफ-सफाई, लाइट, पंखा-कूलर, पानी के साथ-साथ टायलेट के साफ-सफाई का डेली इंस्पेक्शन करेंगे। सभी सीनियर डॉक्टर्स हॉस्पिटल के इंस्पेक्शन में हेल्प करेंगे। अपने-अपने वार्डो को क्लीन रखेंगे।

मिली थी खामियों की फैक्ट्री

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन इस टाइम गवर्नमेंट हॉस्पिटल को पटरी पर लाने में जुट गया है। पिछले वीक डीएम प्रांजल यादव ने मंडलीय हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन किया था। जहां उन्हें खामियों की फैक्ट्री मिली थी। उन्होंने मातहतों को ख्ब् घंटे के अंदर हॉस्पिटल में व्याप्त खामियों को दुरूस्त करने के लिए ऑर्डर दिया था। जिसका असर साफ देखने को मिल रहा है।