मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल वसंतराव देशमुख ने बुधवार को कहा कि राज्य में नए पुलिस महानिदेशक को लेकर मंथन चल रहा है। हम बहुत जल्द डीजीपी की नियुक्ति पर फैसला करेंगे। जब यह हो जाएगा तो अधिकारिक रूप से इसकी सूचना सभी को दी जाएगी। महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी सुबोध जायसवाल को 30 दिसंबर, 2020 को केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था।

सुबोध जायसवाल काफी ज्यादा निराश हुए थे

वहीं विपक्ष के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व डीजीपी सुबोध जायसवाल जैसे अच्छे अधिकारी ने सेंट्रल डिप्युटेशन पर जाने का फैसला लिया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार, विशेषकर राज्य के गृह मंत्रालय के लगातार हस्तक्षेप के कारण डीजीपी सुबोध जायसवाल काफी ज्यादा निराश और परेशान थे।

डीजीपी पद पर नियुक्ति के लिए चल रहा मंथन

पूर्व सीएम ने कहा कि यह सच है कि पुलिस विभाग गृह मंत्रालय के अधीन होता है, लेकिन फिर भी इस महत्वपूर्ण विभाग को कुछ स्वतंत्रता दी जानी चाहिए। बता दें कि पूर्व डीजीपी सुबोध जायसवाल के जाने के बाद महाराष्ट्र राज्य के नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति काैन लेगा इस बारे में कई अनुमान लगाए गए हैं। हालांकि, अभी इस निर्णय को अंतिम रूप दिया जाना है।

National News inextlive from India News Desk