- विभागों के बंटवारे के बाद सोमवार को तमाम मंत्री करेंगे कामकाज की शुरुआतलखनऊ (ब्यूरो)।  विधानभवन और बापू भवन के गलियारों में सोमवार को उस वक्त खासी रौनक देखने को मिलेगी जब तमाम मंत्री अपने कार्यालय कक्ष में आकर कामकाज का शुभारंभ करेंगे। खासतौर पर नये मंत्रियों में इसे लेकर खासा उत्साह है जबकि जिन पुराने मंत्रियों के विभाग बदले गये हैं, अब उनको नये कार्यालय कक्षों में बैठना होगा।

पांच का प्रमोशन किया गया

उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल विस्तार में 18 नये मंत्रियों ने शपथ ली थी जबकि पांच का प्रमोशन किया गया था। इसके साथ ही योगी सरकार के मंत्रियों की संख्या 56 हो गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए राजभवन में उनको सुशासन के मंत्र बताएंगे। आगामी 5 सितंबर को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में एक वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित होगी जिसमें ढाई वर्ष के दौरान किए गये विकास कार्यों का जिक्र होगा।  

राजभवन में होगी ट्रेनिंग

खासतौर पर सीएम का फोकस उन 18 नए मंत्रियों पर होगा।  इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों तथा सरकार की उपलब्धियों के संबंध में अवगत कराया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि किस तरह सरकार की सकारात्मक छवि प्रस्तुत की जाए, सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता बरती जाए।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk