पेशेंट्स के साथ ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी मिलेगी राहत

देहरादून:

दून हॉस्पिटल जाने वाले पेशेंट्स और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की लंबी प्रतीक्षा खत्म होने वाली है। पिछले 6 सालों से निर्माणाधीन नई ओपीडी बिल्डिंग में ट्यूजडे से काम शुरू हो जाएगा। बिल्डिंग निर्धारित समय से कई महीने बाद बनकर तैयार हुई है।

6 साल में बनी बिल्डिंग

6 साल से निर्माणाधीन दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग का ट्यूजडे को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं मेयर सुनील उनियाल गामा शुभारंभ करेंगे। राज्य सरकार ने 2 माह पूर्व कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को तत्काल ओपीडी के ए-ब्लॉक का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। मंडे को दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। आशुतोष सयाना और हॉस्पिटल के एमएस डॉ। केके टम्टा ने यूपी निर्माण निगम जीएम एके तिवारी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर डीएस राणा के साथ नए भवन का निरीक्षण किया।

फिलहाल ये विभाग होंगे शिफ्ट

नई बिल्डिंग में फिलहाल नेत्र रोग विभाग, ईएनटी, मानसिक रोग विभाग, चेस्ट एंड टीबी विभाग की ओपीडी का संचालन किया जाएगा। बाद में अन्य विभागों की ओपीडी भी नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दी जाएगी। नए ओपीडी ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन, बिलिंग व सैंपल कलेक्शन सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था यहां की जा रही है।