JAMSHEDPUR: टाटा स्टील की सहायक इकाई जेम्को (जमशेदपुर इंजीनिय¨रग एंड मशीन मैन्यूफैक्च¨रग कंपनी) में रॉल- कास्टिंग व एल्युमिनियम (इंगट) बनाने के बाद बाइंडिंग वायर व कांटी का उत्पादन होने लगा है। अब कंपनी की स्थिति और सुदृढ़ करने की दिशा में अन्य दो नए संयंत्र लगाने की तैयारी है। कंपनी परिसर में ही स्टील फ्रेमिंग दरवाजा 'प्रवेश द्वार' व ऑटो मोबाइल वाहनों में लगने वाले 'स्प्रिंग स्टील' कंपनी लगाने की बात तय हुई है। बीते दिनों कंपनी की बोर्ड मीटिंग में इस पर सहमति बनी है। इधर, रॉल की गिरती मांग व कंपनी की हालात को देखते हुए विकल्प के तौर पर दूसरे क्षेत्र में काम करने का प्रस्ताव आया है। रॉल का उत्पादन कम हो गया है तो कास्टिंग पर जोर दिया जा रहा है।

लगाई जा रही नई मशीनें

वर्षो पुरानी इस कंपनी में जर्जर मशीनों के नवीनीकरण से लेकर नए प्लांट लगाने तक का सिलसिला शुरू गया है। प्लांट लगाने के बाद रोजगार मिलने के साथ-साथ कंपनी व कर्मचारियों की स्थिति भी सुदृढ़ होगी। प्रबंधन पुराने मशीनों को बदलने के मूड में नहीं है, कारण कि जो उत्पादन पहले होता था, अब उसका बाजार समाप्त हो गया है। ऐसे में नए संयंत्र लगाकर कंपनी की स्थिति सुदृढ़ करने की बात हो रही है।