- शहर के 20 थानेदारों को एसएसपी ने बदल दिया

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : राजधानी में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और पुलिस की वर्किंग सुधारने के लिए एसएसपी ने बड़े पैमाने पर रद्दोबदल किया है. उन्होंने शहर के 20 थानेदारों को बदल दिया है. उन्होंने पश्चिम सर्किल में हुई घटनाओं के खुलासे की चौक, ठाकुरगंज और वजीरगंज में लंबे समय से तैनात इंस्पेक्टर्स को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं पुलिस की बिगड़ी इमेज को बनाने के लिए पूर्वी और टीजी सर्किल में भी पुराने इंस्पेक्टर को तैनाती दी है.

पश्चिम सर्किल में बढ़े अपराध

पश्चिम सर्किल में तेजी से बढ़े अपराधों ने वहां पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिसके चलते ठाकुरगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा हटाकर लंबे समय पर पश्चिम सर्किल में तैनात रहे इंस्पेक्टर नीरज ओझा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज को क्राइम ब्रांच भेजा गया है. चौक में तैनात इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा को काकोरी की जिम्मेदारी दी गई और उनकी जगह चौक व वजीरगंज थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई.

बाक्स

पश्चिम सर्किल

इनका खुलासा है चैलेंज

- पेट्रोल पंप कर्मचारियों को गोली मारकर हुई लूट

- छोटू लोधी हत्याकांड के शूटर्स को पकड़ना

- पूर्व में हुई हत्या और लूट की कई वारदातें

पूर्वी सर्किल में विवादित कार्यशैली

पूर्वी सर्किल के कई थानों की मानिटरिंग के बाद विवादित कार्यशैली और खराब जनसुनवाई की शिकायतें मिली थीं. इसके मद्देनजर एसएसपी ने आलमबाग, कृष्णा नगर और पारा थाने के पुराने इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी सौंपी है. चुनाव सेल प्रभारी रहे त्रिलोकी सिंह को पारा, सर्विलांस प्रभारी आनंद कुमार शाही को आलमबाग और स्वॉट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार को कृष्णा नगर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बाक्स

पूर्वी सर्किल

सामने हैं ये चैलेंज

- कृष्णा नगर में ज्वैलर्स से लूट और डबल मर्डर का खुलासा

- पारा में महिला का टुकड़ों में मिले शव का खुलासा

- शिकायतों की सुनवाई और निस्तारण

टीजी सर्किल में स्नेचिंग और टप्पेबाजी

टीजी सर्किल में लगातार पर्स, चेन व मोबाइल स्नेचिंग के साथ साथ टप्पेबाजी की घटनाएं हो रही हैं. इसके चलते इंदिरा नगर और विकास नगर थानों में फेरबदल किया गया है. हसनगंज में तैनात इंस्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ला को विकास नगर की और प्रभारी एएचटीयू इंस्पेक्टर संतोष कुमार कुशवाहा को इंदिरा नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बाक्स

टीजी सर्किल

जिम्मेदारियां नहीं कम

- स्नेचर्स और टप्पेबाजों पर अंकुश लगाना

- अपने मुखबिर तंत्र को और मजबूत करना

बाक्स

पुराने इंस्पेक्टर्स पर जताया भरोसा

पश्चिम सर्किल

नाम (इंस्पेक्टर) तैनाती पोस्टिंग

1. धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा क्राइम थाना हसनगंज

2. पंकज कुमार सिंह मानीटरिंग सेल थाना चौक

3. दीपक दुबे क्राइम ब्रांच थाना वजीरगंज

4. नीरज ओझा पीआरओ थाना ठाकुरगंज

पूर्वी सर्किल

नाम (इंस्पेक्टर) तैनाती पोस्टिंग

1. आनंद कुमार शाही सर्विलांस सेल थाना आलमबाग

2. प्रदीप कुमार प्रभारी स्वॉट टीम थाना कृष्णा नगर

3. त्रिलोकी सिंह चुनाव सेल प्रभारी थाना पारा

टीजी सर्किल

नाम (इंस्पेक्टर) तैनाती पोस्टिंग

1. धीरज कुमार शुक्ला थाना हसनगंज थाना विकास नगर

2. संतोष कुमार कुशवाहा प्रभारी एएचटीयू थाना इंदिरा नगर

रूरल सर्किल

नाम (इंस्पेक्टर) तैनाती पोस्टिंग

1. प्रमोद कुमार मिश्रा थाना चौक थाना काकोरी