नए एसएसपी ने किया बड़े पैमाने पर फेरबदल, कुछ से चार्ज भी छीना

ALLAHABAD: थानों पर इंस्पेक्टर स्तर के दरोगाओं की ही तैनाती रखने के फैसले के बाद से रिक्त चल रहे कई थानों पर नए थानेदार की तैनाती कर दी गई है। गैर जनपद में से आए इंस्पेक्टर को जहां नई तैनाती दी गई है। एसएसपी ने चार थानाध्यक्ष को लाइन भेज दिया है, जबकि कई चौकी प्रभारी इधर से उधर कर दिए गए हैं।

कुछ को तैनाती कुछ हुए पैदल

एसएसपी शलभ माथुर के आदेश पर इंस्पेक्टर रमेश सिंह रावत को औद्योगिक क्षेत्र, अनुपम शर्मा को कोतवाली, अश्वनी कुमार सिंह भदौरिया को सरायममरेज, मनोज कुमार तिवारी को कर्नलगंज, जय कुमार को होलागढ़, यशपाल सिंह को सोरांव थाने का प्रभारी बनाया गया है। शिवसागर पांडेय को बारा, कृष्ण वीर सिंह को हंडिया, जितेन्द्र कुमार सिंह को करेली, तुषार दत्त त्यागी को अतरसुइया, संतोष कुमार त्यागी को मुट्ठीगंज थाने का चार्ज मिला है। इंस्पेक्टर कौशल कुमार यादव को बहरिया से खुल्दाबाद, राजेश सिंह को एएचटीयू, एसआई अमित मिश्रा को अतरसुइया से खीरी थाने पर तैनाती की गई है। वहीं राधेश्याम वर्मा, पंकज कुमार सिंह, आनंद कुमार पांडेय और संदीप तिवारी की थानेदारी छीन ली गई है। चौकी इंचार्ज के रूप में मोइनुद्दीन बेग को दारागंज, अंबिका कुमारी को महिला थाना, संजय सिंह को ईश्वरशरण, नसीर अहमद मऊआइमा, मिर्जा मैनुददीन बेग थरवई, पवन कुमार को जंघई चौकी का प्रभार मिला है। अभिषेक शर्मा को बड़गांव, अमृता सिंह को कोतवाली, उमाशंकर सिंह को करछना, अखिलेश्वर मिश्र को करेली, शत्रुधन मिश्र को कैंट, अशोक तिवारी को उतरांव, प्रभात सिंह को जारी, राम खेलावन वर्मा को खीरी, श्याम बिहारी राम को बारा, राकेश राय को गऊघाट और संतोष कुमार सिंह को गुमशुदा प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।