कैसे पड़ा रिमिक्स नाम
इस ओएस को जाइड टेक्नोलॉजी ने बनाया है। जिसमें गूगल के तीन फॉर्मर कर्मचारी काम करते हैं। इन लोगों ने मिलकर नए ऑपरेटिंग सिस्टम की खोज की जिसका नाम Remix OS रखा। इसके नाम के पीछे की कहानी भी दिलचस्प है। कंपनी का कहना है कि यह कई ऑपरेटिंग सिस्टम का मिला-जुला वर्जन है इसलिए इसे Remix OS कहा गया। यह इंटेल बेस्ड पीसी और आईमैक पर भी रन कर सकेगा। यह नया ओएस यूजर्स को एंड्रायड के 1.5 मिलियंस एप को एक्सेस करने में मदद करेगा।



क्या-क्या हैं फीचर्स
Remix OS 2.0 वर्जन का यूजर इंटरफेस भी काफी बेहतरीन है। यह यूजर्स को एक एप से दूसरे एप में स्विच कराने के लिए आइकन को टच करने या माउस के एक क्िलक की सुविधा उपलब्ध कराता है। इसके अलावा इसमें टॉस्क बार स्टॉर्ट मीनू के साथ ही दिया गया है। यह ओएस वैरियस कीबोर्ड शॉर्टकट्स के साथ आया है। यानी कि CTRL+N से आप नया डॉक्यूमेंट ओपन कर सकते है। इसके अलावा माउस के राइट क्िलक पर यह किसी भी पर्टिकुलर एप के अतिरिक्त फीचर्स खोल देगा। इस ओएस में फाइल मैनेजर भी है साथ ही यह गूगल प्ले को भी सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह 12 जनवरी से यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है, जिसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk