नई दिल्ली (आईएएनएस) । मंगलवार सुबह सैमसंग इंडिया ने यह घोषणा की है फोर्थ जनरेशन समार्टफोन, GalaxyZ Flip 4 और GalaxyZ Fold 4 आनॅलाइन तथा देश के सभी रीटेल स्टोर में प्री-बुकिंग आरंभ हो गई है।

जानिए फोल्डेबल समार्टफोन की पूरी डिटेल
GalaxyZ Flip 4 बोरा पर्पल, ग्रेफाइट, पिंक गोल्ड कलर्स में उपलब्ध है। यह दो वैरियंट में आया है, पहला 8GB+128GB जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। दूसरा 8GB+256GB जिसकी कीमत 94,999 रुपये है। वहीं दूसरी ओर GalaxyZ Fold 4 ग्रेगीन, बीज, फैंटम ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। यह तीन वैरियंट में आया है, पहला 12GB+256GB जिसकी कीमत 1,54,999 है। दूसरा 12GB+512GB जिसकी कीमत 1,64,999 है। तीसरा 12GB+1TB जिसकी कीमत 1,84,999 है।

जानिए क्या है प्री-बुक करने के फायदे
GalaxyZ Fold 4 को प्री-बुक करने पर कस्टमर को Galaxy Watch 4 Classic 46mm BT जिसकी कीमत 34,999 है वह सिर्फ 2,999 में मिलेगी। साथ ही एचडीएफसी के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 8,000 का कैशबैक मिल सकता है या कस्टमर 8,000 का अपग्रेड बोनस अवेल कर सकते है। GalaxyZ Flip 4 को प्री-बुक करने पर कस्टमर को Galaxy Watch 4 Classic 44mm BT जिसकी कीमत 31,999 है वह सिर्फ 2,999 में मिलेगी। साथ ही कस्टमर को एक साल का सैमसंग केयर पल्स जिसकी कीमत 11,999 है वह सिर्फ 6,000 में मिलेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk