संयुक्त सचिव ने नए सत्र को लेकर जारी किया निर्देश

सामान्य निर्वाचन को देखते हुए शासन ने 2017 के सेशन के लिए बनायी व्यवस्था

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में इस बार नए सत्र की शुरुआत एक जुलाई से होगी। इसके लिए शासन से शुक्रवार की शाम निर्देश जारी कर दिया। शासनादेश जारी होने के बार सत्र को लेकर चल रहे असमंजस की स्थिति साफ हो गई। शासन में संयुक्त सचिव अनिल कुमार बाजपेई ने वर्ष 2017 में नए सत्र को लेकर जारी आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के डायरेक्टर व सचिव को जारी किया। इसमें विधान सभा चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा में हुए विलंब को देखते हुए वर्तमान वर्ष के सत्र में बदलाव करने का निर्देश दिया गया है।

इसी वर्ष के लिए है ये व्यवस्था

शासन की ओर से देर शाम जारी किए निर्देश में एक जुलाई से नया सत्र किए जाने की व्यवस्था को सिर्फ 2017 के लिए माना गया है। शासनादेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक जुलाई से सत्र शुरू करने की व्यवस्था इसी वर्ष के लिए है। इसके बाद 2018 में नए सत्र की शुरुआत पूर्व की भांति एक अप्रैल से ही होगी। संयुक्त सचिव की ओर से जारी किए गए निर्देश में प्रिंसिपल या शिक्षकों को किसी भी प्रकार से सत्र लाभ दिए जाने की व्यवस्था पर रोक लगाई गई है। गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव होने के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह के स्थान पर 16 मार्च से शुरू हुई। बोर्ड परीक्षाओं का संचालन 21 अप्रैल तक किया जाएगा। ऐसे में नए सत्र को शुरू करने को लेकर उहापोह की स्थिति लगातार बनी हुई थी। जिसको देखते हुए शासन की ओर से विशेष रूप से नए सत्र 2017 के लिए निर्देश जारी किया गया है।