- मंत्री, सांसद व अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कक्त्रहृढ्ढङ्घन्/क्कन्ञ्जहृन्: पूर्व-मध्य रेलवे के बनमनखी-बी कोठी रेलखंड पर पर अब दो सवारी गाडि़यों का परिचालन प्रतिदिन होगा। अबतक इस रेलखंड पर मात्र एक गाड़ी का परिचालन हो रहा था। शनिवार को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद संतोष कुशवाहा व पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक संतराम मीणा ने गाड़ी संख्या 75266 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मिनिस्टर और एमपी का स्वागत

मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ने शॉल और फूल देकर सांसद व मंत्री का स्वागत किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने समारोह में कहा कि 17 जनवरी 2019 से इस रेलखंड पर रेल परिचालन प्रारंभ किया गया था। अब तकइसपर एक सवारी गाड़ी चलाई जा रही थी। एक और ट्रेन के चलने से लोगों को सहूलियत होगी। सांसद ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य यहां होने हैं। रेल मंडल की बैठक में लंबी दूरी की ट्रेन का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि सहरसा-पूर्णिया रेलखंड का जल्द ही विद्युतीकरण होगा। मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र भाई मोदी की सरकार में कोसी और सीमांचल में रेलवे का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है।