चुनाव से ठीक पहले जारी की गई मतदाता सूची

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के चयन में 63 हजार नए मतदाता जुड़ गए हैं. यह लोग पहली बार वोट डालेंगे. नामांकन के अंतिम दिन तक चले अभियान में इनको सूची में शामिल किया गया है. दोनों लोकसभा सीटों में फूलपुर में अधिक महिलाओं का नाम जोड़ा गया है. जबकि किन्नर वोटर्स की संख्या में गिरावट आई है.

निर्वाचन ऑफिस में जमा हुए थे फॉर्म

एक जनवरी 2019 तक मतदाता सूची अपग्रेडेशन अभियान चलाया गया था. सूची के फाइनल प्रकाशन के बाद पुन: अभियान चलाया गया. इस बार मतदाताओं ने स्वयं बीएलओ या निर्वाचन कार्यालय में जाकर अपना फॉर्म जमा कराया. 23 अप्रैल तक चली नामांकन प्रक्रिया तक सिलसिला जारी रहा और अंतिम रूप से कुल 63480 नए मतदाताओं को जोड़ा गया. जिसमें जिले की 12 विधानसभा सीटों में 32978 महिलाएं और 30527 पुरुष नए मतदाता के रूप में जोड़े गए हैं.

23

अप्रैल 2019 के आधार पर प्रकाशित मतदाता सूची

4491886

कुल मतदाता

2034498

महिला मतदाता

2456901

पुरुष मतदाता

487

किन्नर मतदाता

1 जनवरी 2019 के आधार पर प्रकाशित मतदाता सूची

4428406

कुल मतदाता

2001520

महिला मतदाता

2426374

पुरुष मतदाता

512

किन्नर मतदाता

63480

कुल बढ़े मतदाता

32978

कुल बढ़ीं महिला मतदाता

30527

कुल बढ़े पुरुष मतदाता

25

घटे किन्नर मतदाता

वोटर कार्ड मिलना मुश्किल

जिन मतदाताओं के नाम हाल ही में जुड़े हैं उनका वोटर कार्ड आएगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है. अधिकारियों की मानें तो दूसरे शहर से रंगीन आई कार्ड छपकर आते हैं और इसके लिए इंतजार करना होगा. अभी तक पिछले अभियान में जुड़े कई मतदाताओं के वोटर कार्ड नहीं मिला है. इससे नए वोटर का‌र्ड्स का मिलना काफी मुश्किल माना जा रहा है. इन लोगों को वोट डालने के लिए आयोग द्वारा स्वीकृत आई कार्ड को दिखाना होगा.

लोकसभा वाइज मतदाताओं की संख्या

फूलपुर लोकसभा

कुल मतदाता संख्या- 2006228

फाफामऊ विधानसभा- 362406

सोरांव- 373564

फूलपुर- 394018

शहर पश्चिमी- 449224

शहर उत्तरी- 427016

इलाहाबाद लोकसभा

कुल मतदाता संख्या- 1713808

मेजा- 318674

करछना- 334992

शहर दक्षिणी- 399532

बारा- 324819

कोरांव- 335791

नियमानुसार नामांकन की अंतिम तिथि तक नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य चलता है. इस समयांतराल में जिनका आवेदन आ गया था उनका नाम शामिल कर लिया गया है. चुनाव के पहले यह मतदाता सूची का पूर्णतया अंतिम प्रकाशन है.

-केके बाजपेई,

सहायक निर्वाचन अधिकारी