लखनऊ (एएनआई)। New Year 2023 Celebration : देश नया साल 2023 का जश्न मनाने के लिए तैयार है। ऐसे में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, देहरादून, गुरुग्राम व शिमला समेत देश के हर हिस्से में पुलिस अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए नए साल के जश्न के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए। प्रशासन की एडवाइजरी के अनुसार लखनऊ पुलिस के पीआरवी, पॉलीगॉन, पिंक स्कूटी और पिंक पैंथर विभाग रात दो बजे तक पूरे शहर में रहेंगे। पूरे शहर में कुल 7,900 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। शहर के सभी जोन के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे और आईटीएमएस का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

पीएसी रहेगी तैनात
वहीं साथ ही शहर में 100 से अधिक स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखी जा सके और अपराधियों को पकड़ा जा सके। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि 31 दिसंबर की शाम से प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 16 कंपनियां भी शहर में तैनात की जाएंगी। पुलिस ने बताया कि विभूति खंड थाना क्षेत्र के समिट भवन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इमारत में 17 बार हैं। प्रत्येक बार में लोगों की संख्या बार के बाहर प्रदर्शित करनी होगी।

सख्त कार्रवाई होगी
इतना ही नहीं लोगों को क्षमता से अधिक इमारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इमारत के अंदर सुरक्षा व्यवस्था समिट बिल्डिंग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी और वे खुद को रोकेंगे। समिट बिल्डिंग के अलावा, लखनऊ के सभी बारों को पुलिस ने बार की क्षमता और कितने लोग इसमें प्रवेश कर चुके हैं, यह सब प्रदर्शित करने का आदेश दिया है। लखनऊ पुलिस ने एक बयान में कहा कि पूरी प्रक्रिया की पुलिस निगरानी करेगी। यदि कोई बार अपनी आधिकारिक क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश देता है तो प्रबंधन के खिलाफ एक्शन होगा व सख्त कार्रवाई की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk