कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। New Years Eve 2022 : दुनिया आज वर्ष 2022 को अलविदा कह देगी और 2023 में उत्साह के साथ दस्तक देने के लिए तैयार हो जाएगी। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी गूगल नए साल की पूर्व संध्या को एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है। सर्च इंजन गूगल ने एक शानदार डूडल बनाया और उसे New Year Eve के नाम से सेलिब्रेट कर रहा है। यह लाइट और स्माइली वाला एनिमेटेड डूडल काफी खूबसूरत लग रहा है। गूगल के होम पेज पर बने इस डूडल पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जाता है। इसके बाद ऊपर से रंग-बिरंगे ग्लिटर्स पूरी स्क्रीन पर बरसने लगते हैं। इतना ही नहीं जैसे ही स्क्रीन की बाई तरफ गिरने वाले ग्लिटर्स पर क्लिक करते हैं तो इसमें ब्लास्ट होना शुरू हो जाता है।

गूगल स्पेशन डेज पर बनाता है डूडल
दुनिया भर में, 2023 की सुबह शानदार आतिशबाजी और रोशनी व पार्टी आदि के साथ सेलिब्रेट की जाएगी। सबसे शानदार प्रदर्शन सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी। कहा जा रहा है कि यहां 1,00,000 आतिशबाजी आसमान को रोशन करेगी। वहीं बतादें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि गूगल ने किसी खास मौके को इस अंदाज में सेलिब्रेट किया है। पिछले काफी सालों से गूगल हर खास मौके पर स्पेशल डूडल बनाता है। फेस्टिवल, बर्थ एनिवर्सिरी, डेथ एनिवर्सिरी व अन्य स्पेशल दिनों पर गूगल डूडल के रूप में अपने होम पेज के लोगो को एक एनिमेशन से रिप्लेस कर देता है।

National News inextlive from India News Desk