रावलपिंडी (एएनआई)। न्यूजीलैंड तथा पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाना प्रस्तावित था। इसके बाद लाहौर में टी20 सीरीज के पांच मैच खेले जाने थे। लेकिन इससे पहले ही अपनी सरकार द्वारा सुरक्षा अलर्ट जारी होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान दौरा बीच में ही रद कर दिया। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की धरती पर 2003 के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है।


एनजेडसी ने सिक्योरिटी एडवाइजर की सलाह पर रद किया दौरा
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान को लेकर थ्रेट लेवल जारी किया है। इसे ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट सिक्योरिटी एडवाइजर की सलाह के बाद टीम ने पाकिस्तान दौरे पर न जाने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा कि सलाह मिलने के बाद पाकिस्तान दौरा जारी रखना संभव नहीं था।
खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता, इसलिए लिया निर्णय
उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रह चुके हैं। लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। एनजेडसी ने कहा कि टीम की वापसी के लिए व्यवस्था कर ली गई है। एनजेडसी ने सुरक्षा अलर्ट को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk