PRAYAGRAJ: रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन के सदस्यों ने मंगलवार को ब्लड डोनेट कर अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह किया। इस मौके पर क्लब के पास्ट प्रेसीडेंट श्रीश अग्रवाल, शंकर गुप्ता, अमित अग्रवाल, संजीव जैन, समीर अग्रवाल, विशाल हांडा, ज्ञान बरनवाल, अंकिता माहेश्वरी, नीरज अग्रवाल, अभ्षिेक अग्रवाल, आदि ने ब्लड डोनेशन किया। शिविर का आयोजन क्लब प्रेसीडेंट यशवंत माहेश्वरी की देखरेख में हुआ। आशीष चौधरी, विनायक टंडन और डॉ। वंदना बंसल का विशेष योगदान रहा।

इनरव्हील क्लब ने किया रक्तदान

इनरव्हील क्लब की मंजुला गर्ग की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर सचिव आलोसी अग्रवाल ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कैंप के बाद क्लब सदस्याओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस का आयोजन गांधी बालिका विद्यालय में किया। इसमें सीए नीरज अग्रवाल, अतुल मिश्रा, दिव्या चंद्रा, सधुाीर शुक्ला आदि की उपस्थित में बच्चों को स्टेशनरी, स्कूल बैग आदि वितरित किया गया। क्लब की कोषाध्यक्ष रेनू केला एवं एडिटर सुमर सिंह सहित सीमा सिंहल, सीमा गर्ग, गीता चतुर्वेदी, प्रीतिमा खंडूजा, राधिका बरनवाल, तमन्ना, शिखा अग्रवाल आदि ने योगदान दिया।

रोटरी इलाहाबाद इलीट का शपथ ग्रहण समारोह

मंगलवार को रोटरी इलाहाबाद इलीट के सत्र 2019-20 के अध्यक्ष, सचिव व नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। पूर्व अध्यक्ष पूनम रे ने आगामी सत्र के अध्यक्ष मुनि राज पटेल को और पूर्व सचिव डॉक्टर गीता जायसवाल ने आगामी सत्र की सचिव बेला राज पटेल को अपना पदभार सौंपा। नए अध्यक्ष ने अपनी नई टीम का स्वागत किया। इसमें कोषाध्यक्ष अरिंदम घोष, उपाध्यक्ष डॉक्टर गीता जायसवाल, क्लब सर्विस के डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रितेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष कल्याण घोष, डॉक्टर सोनिया तिवारी, नितिन चोपड़ा, डॉक्टर ऋषि सहाय, डॉक्टर प्रतीक पांडेय, डॉक्टर अल्का दास, जगबन्दन राय, करन सचदेवा, एवं क्लब ट्रेनर के पद पर पूर्व अध्यक्ष नरेश रॉय ने अपना पदभार संभाला और शपथ ग्रहण किया। चीफ गेस्ट रिटायर्ड जज राजेश कुमार का परिचय ज्योत्सना सिन्हा ने दिया। सम्मानीय अतिथि पूर्व अध्यक्ष उत्तम अग्रवाल का परिचय रोटेरियन रितेश सिंह ने दिया। क्लब की मासिक पत्रिका एलिटेरियन का अनावरण रोटेरियन डॉक्टर अल्का दास ने करवाया।