बॉडी पड़ गयी थी नीली, पीएम रिपोर्ट में आया हार्ट अटैक

PRAYAGRAJ: धूमनगंज के सुगम बिहार कालोनी की रहने वाली तरन्नुम सिददीकी उर्फ शबा की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई। बुधवार को पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। लेकिन, इसे मानने को कोई तैयार नही है।

बेवफा प्रेमी से होता था विवाद

फाइनेंस कंपनी में दो साल से ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत तरन्नुम फ्लैट पर अकेले रहती थी। कभी कभार उसका जीजा शीबू अपने परिवार को लेकर आता था। भाई जहान भी यदा कदा यहां आता था। जानकारी के मुताबिक एकांकी जीवन बसर कर रही तरन्नुम को कोठापार्चा के एक युवक से प्यार हो गया था। बाद में पता चला कि वह शादी शुदा है तो दोनों के बीच विवाद भी होने लगा। यह बात सभी को पता थी। भाई जहान का कहना था कि तरन्नुम का मोबाइल, पर्स और गले में पड़ी जंजीर का कुछ पता नहीं चल रहा।

यह सवाल कर रहे परेशान

- पूरी तरह स्वस्थ तरन्नुम को कैसे पड़ा दिल का दौरा?

- वह खुद की सेहत को लेकर काफी गंभीर रहा करती थी?

- हार्ट अटैक हुआ तो उसका चेहरा और गला कैसे नीला हो गया?

-यदि वह दरवाजा नहीं खोल रही थी तो यह बात प्रेमी बहन को बताने क्यों पहुंच गया?

- वह उसके मोबाइल पर कॉल करता या दरवाजा खोलने का इंतजार कर सकता था?

वर्जन

हार्टअटैक में कभी कभी शरीर या चेहरा भी नीला पड़ जाता है। वैसे यह बात डॉक्टरों से कंफर्म करनी पड़ेगी। परिवार वाले यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अंगुली उठा रहे हैं तो क्या किया जा सकता है। मौत का सही कारण पता चले, इसीलिए तो पोस्टमार्टम कराया जाता है।

-जेपी शर्मा,

इंस्पेक्टर धूमनगंज