-कुंभ के जोरदार आयोजन के बाद प्रशासन का बड़ा प्लान

-कमिश्नर ने दिया निर्देश, बड़े पैमाने पर किए जाएंगे इंतजाम

PRAYAGRAJ: कुंभ मेले के जोरदार आयोजन के बाद अब अगले साल होने वाला माघ मेला भी कुंभ की तर्ज पर होगा। प्रशासन की मंशा इस बार माघ मेला को 'मिनी कुंभ' के रूप में संपन्न कराने की है। इसकी तैयारियों का रोडमैप 31 जुलाई तक तैयार करने का आदेश कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने दिया है। वह शुक्रवार को मेला प्रशासन, जिला और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले माघ मेला से बेहतर और कुंभ मेले की तर्ज पर तैयारियां की जाएं। बैठक में डीएम बीसी गोस्वामी, आईजी केपी सिंह, एसएसपी अतुल शर्मा, नगर आयुक्त उज्जवल कुमार आदि ने भी अपने सुझाव दिए।

मुख्य स्नान पर्वो पर होगा फोकस

बैठक में कमिश्नर को पावर प्रेजेंटेशन के जरिए माघ मेला-2018 में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान इस बार के माघ मेला में की जाने वाली तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। कमिश्नर ने कहा कि माघ मेला 2019-20 में मुख्य स्नान पर्वो के दौरान आने वाली भीड़ को व्यवस्थित रूप से स्नान करवाकर उसकी सकुशल घर वापसी करवाने की तैयारी की जाए। इसी के साथ वाहनों की पार्किंग के लिए जगहें सेलेक्ट कर ली जाएं। ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया जाए। सिंगल रूट के कट पर बैरिकेडिंग करा ली जाए, जिससे भीड़ को मैनेज किया जा सके। मेला के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट की भी व्यवस्था कर ली जाए। कुंभ मेला की तरह शहर एवं शहर के बाहर भी हैलीपैड बनाये जाने पर विचार किया गया।

इन बिंदुओं पर भी हुआ विचार-विमर्श

-मेले में आने वाले आगंतुकाें और श्रद्धालुओं के लिए शटल बस का इंतजाम किया जाएगा।

-संगम क्षेत्र को साफ-सुथरा एवं कूड़ारहित रखने हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व्यवस्था बनाएं।

-संगम क्षेत्र में शौचालय, पानी, विद्युत आदि मूलभूत सुविधायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगी।

-मोबाईल टायलेट की भी व्यवस्था की जाएगी।

-महिलाओं के लिए भी संगम क्षेत्र में उचित व्यवस्था की जाए।

-सड़कों पर फैले अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा।

-माघ मेला की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरो का उपयोग किया जाएगा। इनकी मॉनीटरिंग भी होगी।