- विजयी प्रत्याशियों और समर्थकों ने देर रात तक मनाया जश्न

PRAYAGRAJ: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव परिणाम शनिवार शाम घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर हरिसागर मिश्र को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने कुल 1335 मत पाकर बाजी मारी। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राधारमण मिश्र को कुल 1105 मत प्राप्त हुए। दोनों के बीच मतों का अंतर कुल 239 मतों का रहा। इसी तरह मंत्री पद पर 1086 वोट पाकर राकेश कुमार दुबे ने विजय हासिल की। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद सिंह नीरज को 693 वोट ही मिले। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं के बीच देर रात तक जश्न का माहौल बना रहा। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को गले लगाकर बधाई दी।

कम वोट से करना पड़ा संतोष

इसके अलावा अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए प्रत्याशियों में अनिल तिवारी को 80, दिनेश कुमार श्रीवास्तव को 222, नंदकिशोर त्रिपाठी को 20, राजेंद्र प्रसाद को 159, संतोष कुमार यादव को 172, शीतला प्रसाद मिश्रा को 137, सुशील कुमार सिंह को 125 वोट मिले। मंत्री पद के उम्मीदवारों में आलोक शुक्ला को 146, अरुण प्रकाश उपाधयाय को 76, बाबूराम यादव को 259, वरुण कुमार सिंह को 260, दिनेश चंद्र पांडेय को 143 वोट मिले। अध्यक्ष पद के तीसरे प्रतिद्वंदी दिनेश श्रीवास्तव और मंत्री पद के लिए तीसरे निकटतम प्रतिद्वंदी विद्याभूषण द्विवेदी रहे।

किसकों मिला कितना वोट

पद का नाम विजेता प्रत्याशी को मिले वोट निकटतम प्रतिद्वंदी को मिले वोट जीत का अंतर

अध्यक्ष हरिसागर मिश्र, 1335 राधारमण मिश्र, 1105 230

मंत्री राकेश कुमार दुबे 1086 प्रमोद सिंह नीरज, 693 393

संयुक्त सचिव देवेंद्र नाथ मिश्र लारा, 741 रेवती रमण त्रिपाठी, 548 193

कोषाध्यक्ष इंद्रेश मिश्रा, 1043 अनिरुद्ध प्रसाद मिश्रा, 540 503

सोमवार को होगी शेष पदों की मतगणना

चुनाव अधिकारी ने बताया कि उपाध्यक्ष, लाइब्रेरियन, आडिटर, कार्यकारिणी की मतगणना का कार्य सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन पर किया जाएगा। उधर जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ मतगणना में सहायता करने वाले अधिवक्ता टीम के सदस्यों को कड़ी मेहनत के चलते चुनाव अधिकारी ने बधाई दी है। संघ के आजीवन सदस्य व साधारण सदस्यों ने अपना मत फायर टीम को दिया। उन्होंने कहा कि तेज तर्रार टीम के जरिए ही अधिवक्ताओं का चुनाव हो सका।

एक नजर में चुनाव

विभिन्न पदों पर लड़े कुल प्रत्याशी- 107

कुल पड़े वोट प्रतिशत- 85.14

कुल वोटर- 3959

कुल मतदान- 3371