जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिखाए कड़े तेवर

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे

PRAYAGRAJ: जो आशा बहुएं काम में रुचि नही ले रही है उनकी सूची तैयार करने के आदेश डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए। वह बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान कौडि़हार, मेजा, सोरांव ब्लाक में स्थिति सन्तोषजनक न मिलने पर नाराजगी जताई। कहा कि आपके यहां माह में आधा दर्जन डिलीवरी ही क्यों होती है। प्रतिदिन कम से कम एक डिलीवरी करना सुनिश्चित करें। जसरा, करछना, कोरांव, कोटवा, मऊआइमा ब्लाक के कार्यो से भी डीएम नाराज रहे।

प्रतापपुर में जांच के आदेश

प्रतापपुर की स्थिति बेहद गंभीर मिलने पर डीएम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को जांच करने के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा में जिन ब्लाकों की डाटा फीडिंग 60 फीसदी से कम मिली उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। सैदाबाद के अधीक्षक के कायरें से असंतुष्ट होकर डीएम ने सीएमओ से शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगने को कहा है।