आईसीयू और जनरल वार्ड पर कम होगा प्रेशर

एचडीयू वार्ड में ऐसे मरीज रखे जाते हैं जिन्हें गहन अवलोकन, उपचार और नर्सिंग की आवश्यकता

PRAYAGRAJ: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने शनिवार को केंद्रीय हॉस्पिटल में एचडीयू वार्ड का उदघाटन किया। इसे हाई डिपेंडेंसी यूनिट, स्टेप-डाउन, प्रोग्रेसिव और इंटरमीडिएट केयर यूनिट भी कहा जाता है। एचडीयू वार्ड में ऐसे मरीज रखे जाते हैं जिन्हें गहन अवलोकन, उपचार और नर्सिंग की आवश्यकता होती है।

कम नही है बेड की संख्या

12 बेड के वार्ड के चालू होने से गंभीर रोगियों की बेहतर देखरेख एवं उपचार संभव होगा। इससे आईसीयू एवं साधारण वार्ड के कर्मचारियों पर भी दबाव घटेगा एवं वहॉं के मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकेगी। उमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा ललिता चौधरी ने इस मौके पर एक क्रिटिकल केयर एंबुलेंस का भी उद्घाटन किया। जिसमें सभी तरह के जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध हैं। इसमें गंभीर मरीज को लाने और ले जाने की सविधा है। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अरुण मलिक, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, डॉ0 आनंद टंडन, सभी एचओडी, डीआरएम अमिताभ सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। यहां भर्ती मरीजों को महिला कल्याण संगठन की फल आदि का वितरण किया गया। जीएम राजीव चौधरी ने एचडीयू वार्ड के उदघाटन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया।