-16वीं व‌र्ल्ड सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने के लिए 20 सितंबर तक जमा करने हैं एक लाख बीस हजार रुपए

prayagraj: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीएससी फ‌र्स्ट ईयर की मुस्कान यादव चीन में होने वाली 16वीं व‌र्ल्ड सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने जा रही हैं। यह चैंपियनशिप 16 अक्टूबर से एक नवंबर तक होगी। मुस्कान इस चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश से अकेली खिलाड़ी हैं। 13 से 17 अक्टूबर के बीच पहली साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप अहमदाबाद में आयोजित होने वाली है उसमें भी उत्तर प्रदेश से अकेली चुनी गई हैं। मुस्कान ने अबतक कई खिताब जीतकर प्रयागराज का नाम रोशन किया है। मुस्कान ने थर्ड जूनियर सॉफ्ट टेनिस व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में चौथा स्थान प्राप्त किया था। 16वीं सीनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

अकेले ही उठाती रही हैं खर्च

मुस्कान एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने आजतक तक खेल यात्राओं का खर्च खुद ही उठाया है। व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने लिए उन्हें 20 सितंबर 2019 तक एएसटीएफआई के अकाउंट में एक लाख बीस हजार रुपए जमा करने हैं। लेकिन विडंबना इस बात की है कि उनके पास यह धनराशि नहीं हैं। उन्होंने इसके लिए स्टेट से लेकर यूनिवर्सिटी तक मदद मांगी है पर कोई रिजल्ट नहीं निकला। संयुक्त संघर्ष समिति छात्रसंघ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने इस बात का संज्ञान लिया है। साथ ही इलाहाबाद के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि वे भावी व‌र्ल्ड चैंपियन की मदद को आगे आएं। समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने चीन में आयोजित सॉफ्ट टेनिस व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ से चयनित छात्रा के स्पॉन्सरशिप हेतु एक लाख बीस हजार देने के लिए डीएसडब्ल्यू का घेराव किया व प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रिचा सिंह,उपाध्यक्ष अखिलेश यादव,वरिष्ठ छात्रनेता अतेंद्र सिंह, अजय सम्राट,जितेंद्र धनराज,सत्यम कुशवाहा,रजनीश कुमार,अभिषेक राव,सचिन कुमार,आलोक त्रिपाठी,आशीष कनौजिया,धीरन यादव आदि मौजूद रहे।