PRAYAGRAJ: एनसीआर हेडक्वॉर्टर में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पद पर तैनात आईआरटीएस ऑफिसर अमन वर्मा ने उपन्यास फीनिक्स लिखी है। इसका लोकार्पण मंगलवार को बाल भारती स्कूल में आयोजित समारोह में प्रख्यात लेखिका श्रीमती ममता कालिया ने किया। समारोह की अध्यक्षता प्रो। अली अहमद फातमी ने की। गेस्ट के रूप में कवि एवं गीतकार यश मालवीय, डॉ। श्लेष गौतम, प्रो अनीता गोपेश, प्रो। आरके सिंह, डा। निरंजन सिंह, अनिल सिद्धार्थ, एमएन ओझा, रवि वेल्लुरी, एसपी वर्मा आदि मौजूद रहे। श्रीमती ममता कालिया ने कहा कि अपने नायक के जरिए यह पुस्तक हमें फीनिक्स पक्षी की तरह ही मर मिटने की कगार पर आकर फिर जीने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देती है। इस पुस्तक में हमारे आस-पास के वास्तविक जीवन की समस्याएं बड़ी प्रामाणिकता और सटीकता के साथ उठाई गई हैं। उपन्यास का नायक एक ऐसा व्यक्ति है जो जीवन संघषरें से कभी हार नहीं मानता और यूनानी मिथकीय पक्षी फीनिक्स की तरह दृढ़ संकल्प के साथ बार-बार और अधिक ऊर्जा के साथ उठ कर खड़ा हो जाता है। यह पुस्तक व्यक्ति को जीवन में पूर्ण जिजीविषा के साथ जिंदादिल होकर जीने कि राह दिखाती है। इस अवसर पर अनिल कुमार दिवेदी, पीके ओझा, डा। शिवम शर्मा, प्रवीण कुमार, रवि प्रकाश, वी के दिवेदी, वीरेंदर सिंह आदि मौजूद रहे।