-सभी थाने व डायल 100 की पुलिस की अधिकारियों ने परखी सक्रियता

-सुभाष चौराहे पर एएसपी अमित कुमार आनन्द ने दिए एक्टिव रहने के निर्देश

PRAYAGRAJ: सुबह के करीब दस बजे रहे थे। सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर चहल-पहल थी। इस बीच अचानक पहुंचे एएसपी अमित कुमार आनंद ने सभी थाने व डायल 100 के जवानों को चौराहे पर पहुंचने के निर्देश दिए। खबर दी गई थी कि चौराहे पर बड़ी घटना हो गई है। थोड़ी ही देर में थानों व डायल 100 की गाडि़यां चौराहे पर जा पहुंची।

नजदीक है थाना तो सीमा क्षेत्र में न बंधे

सुभाष चौराहे पर पहुंचे जवानों को एएसपी ने और एक्टिव रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आप सब जितनी जल्दी यहां पहुंचे वह काबिलेतारीफ है। मगर इतने मात्र से काम चलने वाला नहीं है। सक्रियता और भी बढ़ानी पड़ेगी। सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने सख्त चेकिंग के निर्देश भी दिए। कहा कि चेकिंग के दौरान किसी को परेशान न करें। लेकिन कोई संदिग्ध है तो उसकी गहनता से पूछताछ जरूर करें। उन्होंने बताया सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के पास मौजूद थाने या डायल 100 की गाडि़यां सीमा के बंधन से हटकर पहुंचें और पीडि़त को राहत देने का काम करें। एएसपी ने कहा कि हो सकता है जिस थानाक्षेत्र की घटना हो वहां का थाना दूर हो और पास में दूसरे थाने हों। ऐसे में जो थाना नजदीक पड़े वहां की पुलिस बगैर देर किए मौके पर पहुंच कर यथास्थिति की सूचना अधिकारियों को देखते हुए कार्रवाई शुरू करे दें। तबतक सम्बंधित थाने की फोर्स पहुंच कर केस पर वर्क करेगी।