-जागरुकता सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

-21 सितंबर को आधारशिला वृद्धाश्रम में एक कार्यशाला का आयोजन कर अल्जाइमर डिमेंशिया के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

PRAYAGRAJ: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 16 से 21 सितंबर के बीच राष्ट्रीय मानसिक डिमेंशिया जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 21 सितंबर को आधारशिला वृद्धाश्रम में एक कार्यशाला का आयोजन कर अल्जाइमर डिमेंशिया के बारे में लोगों को बताया जाएगा। काल्विन हॉस्पिटल के मनेाचिकित्सक डॉ। राकेश पासवान ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के लोगों में भूलने की बीमारी है। 60 साल के बाद 5 फीसदी, 70 के बाद 10 फीसदी और 80 साल के बाद 15 फीसदी बुजुर्गो में इसके लक्षण नजर आने लगते हैं। इस बीमारी को नजरअंदाज करने से यह बढ़ जाती है।

मनाया जाएगा जागरुकता सप्ताह

काल्विन हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। वीके सिंह के नेतृत्व में 16से 22 सितंबर के बीच हॉस्पिटल में डा। पासवान और डॉ। इशान्या राज के निर्देशन में जागरुकता सप्ताह का आयोजन होगा। जिसमें हॉस्पिटल में आने वाले प्रत्येक बुजुर्ग को बीमारी के बारे में जानकारी दी जाएगी। एनसीडी सेल के नोडल अधिकारी डॉ। वीके मिश्रा ने बताया कि इस अभियान का उददेश्य लोगों को इस बीमारी के बारे में बताना है।