-इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

prayagraj:पब्लिक इंटर कॉलेज में मंगलवार को जनपदीय विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने किया। सीनियर वर्ग पूल ए का पहला मैच नगर उत्तर और बार के बीच खेला गया। इसमें बारा ने नगर उत्तर को 20-19 से हराया। दूसरे मैच में फूलपुर ने सोरांव को 36-06 से पटखनी दी। तीसरे मैच में करछना ने बारा को 35-16 से दबोचा। पूल बी के पहले मैच मे हंडिया ने मेजा को 24-15 से हराया। सब जूनियर के पूल ए में कोरांव ने नगर उत्तर को 21-20 से हराया। दूसरे मैच में फूलपुर ने बेसिक को 23-21 से हराया। तीसरे मैच में कोरांव ने मेजा को 17-10 से हराया। पूल बी में करछना ने सोरांव को 30-16 से हराया। दूसरे मैच में बारा ने हंडिया को 35-09 पटखनी दी।

सेमीफाइनल में हुए कड़े मुकाबले

सब जूनियर के सेमीफाइनल में करछना ने बारा को 26-24 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में फूलपुर ने कोरांव को 21-13 से दबोच लिया और फाइनल में इंट्री ली। सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल में हंडिया ने कोरांव को 25-16 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में करछना ने फूलपुर को 22-15 से हराकर फाइनल में इंट्री ली। सीनियर के फाइनल में हंडिया ने करछना को 20-13 से पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया। सबजूनियर के फाइनल में करछना ने फूलपुर को 17-09 से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन स्कूल मैनेजर विजय प्रकाश और प्रिंसीपल दीपक कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महेन्द्र कुमार जैन, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रेम शंकर सिंह, रवीन्द्र मिश्रा, उमेश खरे, जयप्रकाश शर्मा, मान सिंह, अनिल सिंह उपस्थित रहे। संचालन अरुण कुमार पांडेय ने किया।