-32वीं प्रान्तीय खेलकूद समारोह में प। बंगाल के पूर्व गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी रहे चीफ गेस्ट

prayagraj: माधव ज्ञान केन्द्र इंटर कॉलेज में बुधवार को विद्या भारती द्वारा 32वीं प्रान्तीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज चीफ गेस्ट प। बंगाल के पूर्व गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी और स्पेशल गेस्ट दिव्यकांत शुक्ल ने झंडा फहराकर किया। पूर्व गवर्नर ने 12 जिलों से आए पार्टिसिपेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। दिव्यकांत शुक्ल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सर्वागीण विकास के लिए खेल भी आवश्यक है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे रघुराज सिंह ने खेल ज्योति प्रज्वलित की और पूर्व कॉमनवेल्थ विजेता अशोक तिवारी ने खिलाड़ी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई।

होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

खेलकूद समारोह 25 सितंबर 27 सितंबर तक चलेगा। इसमें 8 संकुल माधव, केशव, काशी, मिर्जापुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, अमेठी 215 छात्र और 110 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। थ्रो, जंप, दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, हाई जंप, लांग जंप जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सुबह नौ बजे से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा। इस अवसर पर राम मनोहर जी, डॉ। यज्ञ दत्त शर्मा, राम सिंह जी, चिंतामणि सिंह, विजय उपाध्याय, मोहन टंडन, डॉ। विश्वनाथ निगम, बांकेबिहारी पांडेय, विजय मेहरोत्रा, रणजीत सिंह, विद्याधर द्विवेदी उपस्थित रहे।