-सीबीएसई ने सीटेट के ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट में किया बदलाव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेन्ड्री एजुकेशन की ओर से आयेाजित होने वाले सीटीईटी यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट में आवेदन की तिथि में बदलाव किया गया है। सीबीएसई की ओर से जारी नए निर्देश के अनुसार सीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी की जा सकती है। इसके लिए डायरेक्टर सीटीईटी व सेकेट्री सीबीएसई की ओर से सभी जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिससे अभ्यर्थियों को आवेदन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके।

तीन अक्टूबर तक जमा हो सकेगी फीस

सीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन अक्टूबर तक का मौका मिलेगा। अभ्यर्थी तीन अक्टूबर की दोपहर साढ़े तीन बजे तक अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। आवेदन में कोई भी गड़बड़ी होने पर ऑनलाइन करेक्शन का मौका भी दिया जाएगा। इसके लिए चार से 10 अक्टूबर तक चांस होगा। सीटीईटी के सिलैबस, परीक्षा, लैंग्वेज एलिजबिलिटी समेत सभी जानकारियां वेबसाइट www.ctet.nic.in पर अपलोड हैं।