-भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग नॉर्थ जोन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

prayagraj: एजी ऑफिस इलाहाबाद द्वारा रविवार को म्योहाल स्थित अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में नॉर्थ जोन तीन दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन एनसीआर के प्रधान निदेशक लेखा परीक्षा सुमंत नारायण ने किया। इस प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन की 6 टीमों एजी पंजाब, एजी हरियाणा, एजी हिमाचल प्रदेश, एजी उत्तराखंड, दिल्ली ऑडिट और मेजबान एजी यूपी की टीम ने हिस्सा लिया।

एजीयूपी और एजी उत्तराखंड फाइनल में

एजीयूपी और एजी उत्तराखंड ने टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने हरियाणा को 3-1 हराया। पहले मैच में गौतम ने वंदित सालवान को 11-1, 11-4 से, राकेश कुमार ने जोगिन्दर बिस्ट को 11-6, 11-6, 11-4 से और सनिल ने प्रशांत भांबरी को 11-4, 11-9, 6-11, 11-5 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में एजीयूपी ने हरियाणा को 3-1 से हराया। हरियाणा के रोहन ने यूपी के राहुल सिंह को 11-8, 7-11, 14-12, 11-8 से। यूपी के हर्षित जायसवाल ने कमलजीत को 11-4, 11-3, 12-10 से। यूपी के अमित श्रीवास्तव ने मनप्रीत को 11-7, 11-4, 11-8 से और हर्षित जायसवाल ने रोहन को 12-10, 11-8, 11-5 से हराया। लीग चरण के पहले मुकाबले में दिल्ली ऑडिट ने एजी हरियाणा को 3-0 से हराया।

सिंगल्स के रिजल्ट्स

सिंगल्स में जोगिन्दर बिष्ट ने जसवंत को 11-6, 11-6, 11-7 से, दूसरे सिंगल्स में वैंदित सालवान ने सोमनाथ को 11-8, 9-11, 11-5, 8-11, 11-6 से तथा प्रशांत भांभरी ने अनामिक को 11-2, 11-3, 11-5 से हराया। दूसरे मैच में एजीयूपी ने एजी पंजाब को 3-2 से हराया। पहले एकल में पंजाब के सुमित ने यूपी के राहुल सिंह को 11-8, 12-10, 11-8 से, यूपी के हर्षित अग्रवाल ने राहुल मल्होत्रा को 11-4, 11-4, 11-8 से, पंजाब के नक्काश ने अमित श्रीवास्तव को 9-11, 12-9, 13-11, 11-6 से, यूपी के हर्षित जायसवाल ने सुमित आहूजा को 18-16, 8-11, 11-4, 11-4 से और यूपी के राहुल सिंह ने राहुल मल्होत्रा को 11-4, 11-3, 11-6 से हराया।