-'पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ' के संदेश के साथ शुरू हुआ मैराथन

prayagraj@inext.co.in

अग्रसेन जयंती समारोह के तहत अग्रवाल समाज, अग्रवाल युवा मंडल व अग्रवाल महिला मंडल की ओर से 'पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ' के संदेश के साथ साढे़ तीन किलोमीटर का मैराथन आयोजित किया गया। इसमें क्लास सिक्स से 12 तक के करीब 2000 स्टूडेंट्स ने साढ़े तीन किलोमीटर मैराथन में दौड़ लगाई।

40 स्कूलों के स्टूडेंट्स

बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे अग्रसेन चौक से मैराथन शुरू हुई। इसमें शहर के करीब 40 स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। 1397 छात्राएं व 731 छात्रों ने मैराथन में दौड़ लगाई। मैराथन में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को टी-शर्ट दिया गया। वहीं सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स व टीचर्स को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज गुप्ता व विशिष्ट अतिथि विनायक ग्रुप के मालिक संजीव अग्रवाल ने सम्मानित किया।

प्राइज भी दिया गया

साढ़े तीन किलोमीटर के मैराथन में छात्र वर्ग में धीरज यादव ने फ‌र्स्ट प्राइज 5100 रुपया, सेकेंड प्राइज शनि निषाद ने 2100 रुपया और थर्ड प्राइज दूधनाथ ने 1100 रुपया हासिल किया। वहीं छात्रा वर्ग में अंजली पटेल फ‌र्स्ट, शिवानी चौरसिया सेकेंड और वंदना पटेल थर्ड पोजिशन पर रहीं। इस अवसर पर अध्यक्ष डा। नीरज अग्रवाल, पीयूष रंजन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, आनंद मुरारी प्रसाद, विपुल मित्तल, राकेश, आशीष, अनूप, मनोज, कृष्ण कुमार, कीर्तिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।